निशांत कुकरेती और प्रकाश दुमका पर लटकी जाँच की तलवार
ब्यूरो रिपोर्ट :-देहरादून
खबर उत्तराखंड के देहरादून से सामने आयी है जहा पर वीएन न्यूज ने बीते दिनों निशांत कुकरेती से जुडी खबरे चैनल पर प्रसारित किया था इस मामले में अब जवाब सामने आया है की इस मामले में जल्द ही जांच के आदेश दिए जायँगे और मामले में शामिल जिम्मेदार अधिकारियो पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। बता दे की बीते दिनों वीएन न्यूज ने गलत तरीके से एमडीडीए में कब्जा जमाये निशांत कुकरेती का पर्दाफाश किया था जिसके बाद इस मामले को जब जिम्मेदारों ने सूना तो उनका कहना है की मामले में जाँच बहुत जरूरी है। जानकारी के लिए आपको बता दे की एमडीडीए में भर्ती निकली निकली जिसमे सिविल इंजीनियर की जरूरत थी लेकिन आरोप है की पैसो के बलबूते पर प्रकाश दुमका ने मेकैनिकल इंजीनियर निशांत कुकरेती को सिविल में भेज दिया जो की नियमो के सरासर खिलाफ था और नियम कानून को ताक पर प्रकाश दुमका ने निशांत कुकरेती को विभाग में कब्जा दिला दिया था हलांकि इस वक्त कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल फूल एक्शन के मोड़ में है और मामले में शामिल अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है