पीएमयू में नियमो को ताक पर रख कर की गयी भर्ती,वीसी ने कहा होगी जाँच

Recruitment done in PMU keeping the rules in check, VC would have said investigation
0 18

एमडीडीए के वीसी बृजेश संत इस वक्त एक्शन के मोड़ में है धड़ाधड़ कार्यवाई कर रहे है जिससे विभागीय अधिकारियों सहित भ्र्ष्टाचार में शामिल लोगो के ऊपर मानो शामत आ गयी है। बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पीएमयू में जेई और एई के लिए पद निकले थे जिसमे अनुभव के लिए पांच से छः साल मांगी गयी थी लेकिन यहाँ तो मामला सीधा उलटा निकला साल कौन कहे विभाग में नियुक्तियां पांच से छः महीने के अनुभवी लोगो को रखा गया है हालांकि इस मामले की जानकारी जैसे ही वीसी बृजेश संत को लगी उन्होंने कहा की आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है इसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और वीसी साहब ने तत्काल इस मामले की दिखवाने की बात कही है बता दे की मामले में जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा इतना ही नहीं मामले में शामिल जिम्मेदारों पर भी गाज जरूर गिरेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.