प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों का एक और भंडाफोड़,वीसी साहब और क्या सबूत चाहिए ?

0 22,165

ब्यूरो रिपोर्ट- विपुल पाण्डेय

Advertisement ( विज्ञापन )

खबर देहारदून के सबसे भ्रष्ट विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से सामने आया है जहा पर आपको बता दे की लगातार प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है बावजूद लगातार उसको अधिकारिओ का संरक्षण मिला हुआ है लेकिन कहते है ना की पाप का घड़ा भर जाने पर एकदिन फुट जरूर जाता है तो इस बार प्रशांत सेमवाल के काले कारनामो के पाप का घड़ा भर गया बस फूटने का इन्तजार है ताजा मामला सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत से सामने आया है जहा पर आपको बता दे शिकायत में बताया गया है की एई प्रशान्त सेमवाल द्वारा बिना देखे नियमों को नजर अन्दाज करके बल्लूपूर रोड देहरादून में सुकेश कुमार जैन की फाईल पास कर दी गई। जिसका फाईल नम्बर-OC-0012/21-22 है। मजे की बाते तो ये है की पीछे पार्किंग में जाने के लिए कोई रास्ता नही छोडा गया है तथा फायर की गाडी के आने जाने के लिए भी कोई रास्ता नही छोडा गया है । इस फाईल में नियमों के हिसाब से मौके पर पार्किंग नही दी गई जितनी दूरी निर्माण से आपके नियमों में लिखा गई है वो तो दिखाई ही नही गई है। सैट बैक भी 400 मीटर के बडे प्लाट के लिए होने चाहियें उससे कम सैट बैक लगा कर मोटा पैसा लेने का शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है । गलत जगह पार्किंग को देकर पार्टी को वित्तीय फायदा पहुंचाया जाता है और प्राधिकरण को वित्तीय हानि होती है शिकायतकर्ता के मुताबिक़ बहुत सी कमियॉ इस फाईल मेें की गई है। जिसकी जॉच अगर ईमानदार का चोला पहले वीसी साहब यहाँ पर ईमानदारी का चोला की इसलिए क्युकी वीसी साहब जहा एक गलत जानकारी देने वाले सुपरवाइजर को सस्पेंडर कर देते है तो वही इतने खुलासे के बाद भी एई प्रशांत सेमवाल पर मेहरबानी करने के लिए कहा गया है जिसमे अगर स्वयं के स्तर से मामले की जांच करा सकते है लेकिन पारदर्शिता तभी होगी जब भ्र्ष्टाचार में शामिल अधीक्षण अभियंता को जांच ना सौंपकर किसी इमानदार अधिकारी से जांच करवाये जानकारी के लिए आपको बता दे की ये कोई एक फाईल नही है ओर भी गलत फाईले इनके द्वारा की गई है जोकि वीसी साहब के साथ सरकार के आलाधिकारियों के संज्ञान में लाई जा रही है। लेकिन अभी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है अब देखना है इस मामले के बाद वीसी साहब कब नींद से जागते है आखिर कब तक कुम्भकर्णी नीद उनकी खुलेगी ये भी अब सवाल उठने विभाग में शुरू हो चुके है । जल्द एक और बड़े खुलासे के साथ पढ़ते रहिये भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल की काली करतूतों के काले कारनामे

काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ 

इस वजह से अधीक्षण अभियंता के सहयोग से बचा है प्रशांत सेमवाल ? जानिए क्या है मामला

 

प्रशांत सेमवाल के भ्र्ष्टाचार का एक और बड़ा कारनामा,इतने सारे खुलासो के बाद भी सभी अधिकारी मौन ?

 

हो गया खुलासा प्रशांत सेमवाल पर है अधीक्षण अभियंता का हाथ ?..ईमानदार वीसी को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़ …

 

साहब के चहेते प्रशांत सेमवाल के काले कारनामो की खुली पोल,पैसे के बदले कागज में किया इतना बड़ा खेल…

Advertisement ( विज्ञापन )

 

एमडीडीए के घेराव की तैयारी ,BKUFW के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तैयार की आगे की रणनीति

 

भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल के काले कारनामो की खुली पोल,गलत तरीके से किया फाइल पास !

 

प्रशांत सेमवाल ने सरकार को लाखो के राजस्व का पहुंचाया नुकसान,अब होगी वसूली ?

 

तत्कालीन उपाध्यक्ष ने भ्रष्ट एई और अधीक्षण अभियंता के उम्मीदों पर फेर दिया था पानी ,जानिए क्या था मामला

प्रशांत सेमवाल के भ्र्ष्टाचार का एक और बड़ा कारनामा,इतने सारे खुलासो के बाद भी सभी अधिकारी मौन ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!