बागपत जनपद श्रम विभाग के अधिकारियों के रुपये लेने और मोबाइल तोड़ने की वीडियो वायरल होने के बाद जांच कराने की बात कही जा रही है। वीडियो गुरुवार को अधिकारियों के पास भी पहुंच गई, जिसमें सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह वीडियो बनाने पर भड़क रही है और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। वहां पुलिस के सामने यह पूरा मामला हुआ है।
रमाला गांव के रहने वाले ईंट भट्ठा संचालक बिट्टू उर्फ उपेंद्र चौहान ने शुक्रवार को डीएम को दी शिकायत में बताया था कि उसके ईंट भट्ठे पर कुछ मजदूरों ने पेशगी लेने के बाद मजदूरी करने से मना कर दिया था।