केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्तों से किया सम्पर्क से समर्थन मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मिसकॉल के माध्यम से समर्थन करवाया, बोले आने वाले समय देश बनेगा विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था

0 33

रिंकी सिंह,रुद्रपुर:आज केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मोदी सरकार ई 9 वर्ष पूरे होने पर सम्पर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्तों के बीच केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के समर्थन में मिसकॉल करवा कर समर्थन करवाया, वही जिला बार कार्यालय पहुँचे पर अजय भट्ट का बार के पदाधिकारियों व अधिवक्तों द्वारा स्वागत किया। वही अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर कहा देश ने मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास की रफ्तार में तेजी आई है ,

 

हम बात करे रक्षा क्षेत्र की तो आज हम देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए स्वदेशी हथियारों का निर्माण कर रहा है और यह हमारी उपलब्धि है कि अन्य देश हमारे यहाँ बनने वाले गोला बारूद को खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में वन्दे भारत ट्रेन की सौगात देना का कार्य किया है तो वही देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ता नजर आ रहा है आज गांव गरीब हर वर्ग तक मोदी सरकार ने विकास कार्यों को पहुँचाया है, अजय भट्ट ने कहा आप सभी अधिवक्ता गण जो हर व्यक्ति को न्याय दिलाने में उनकी आवाज बनते हैं आपकी सेवा सरहानीय है ,

 

वही बार में ऑडिटोरियम निर्माण व पार्किग निर्माण के लिये अजय भट्ट ने 25 लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की,
अजय भट्ट ने कहा पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा यहां कार्य करवाये गये है आगे भी जरूरत अनुसार कार्य करवाये जायेगे,

 

इस दौरान विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे उन्होंने ने भी कहा पूर्व में पार्किंग में टिन शेड का निर्माण विधायकनिधि से करवाया है और हमको बार की टीम का समर्थन समय समय पर मिलता रहता है , साथ ही हमको विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव सभी एक बार फिर से मोदी सरकार के कार्य पर मोहर लगाई ऐसा पूर्ण विश्वास है, इस दौरान जिला बार से दिवाकर पांडेय,लक्ष्मी नारायण धीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र गिरधर, धीरेश गुप्ता, मनोज मदान, महावीर सिंह, राजन राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.