हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीच सड़क में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना आपा खो दिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल किसी व्यक्ति को पीट रहे हैं।
#हरिद्वार मार्ग पर मंत्री #प्रेमचंद्रअग्रवाल पर हुआ हमला युवक ने मंत्री के कपड़े फाड़े और कॉलर पकड़ कर की बत्तमीजी मारपीट के मामले में VNNEWS से प्रेम चंद्र अग्रवाल ने की बात@MLAPremAggarwal@pushkardhami@BJP4India@haridwarpolice@dmdehradun#premchandragrwal pic.twitter.com/502sbSN8w6
— VN News (@vnnewslive) May 2, 2023
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद अग्रवाल से इस मामले की जानकारी चाही तो उनके स्टाफ ने बताया कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की वही मंत्री ने भी आव देखा ना ताव सुरेंद्र सिंह नेगी की जमकर धुनाई कर दी बताया जा रहा है ऋषिकेश के एक कार्यक्रम में जैसे ही मंत्री बाहर निकले सुरेंद्र सिंह नेगी बकायदा मंत्री को गाली देने लगे और ईट उठाकर मारने की कोशिश की जिसके बाद सड़क पर हुआ घमासान,हालांकि दूसरा पक्ष इस समय थाने में मौजूद है और मंत्री के खिलाफ थाने में तहरीर देने की कोशिश कर रहा है।