हत्या आरोप में पति पत्नी को खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 18

रिपोर्ट- अशोक सरकार

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है। खटीमा यूपी सीमा पर सुरई जंगल खकरा नाले के पास 24 मई को एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में खटीमा पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें कि 24 मई को यूपी सीमा पर खकरा नाले में खटीमा पुलिस को एक शव मिला था। जिसका दाहिना हाथ कटा हुआ था तथा दोनों पैर टूटे हुए थे। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे तथा शव खून से लथपथ था। वहीं मौके पर मौजूद मृतक की माँ राज कौर ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीमीत उ०प्र० उम्र- 28 वर्ष के रूप में की थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की माँ राज कौर द्वारा थाना खटीमा में जसवीर सिंह उर्फ धक्का पुत्र स्व० जगतार सिंह निवासी विजयपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर निर्देशन में टीम गठित कर नामजद अभियुक्त गण जसवीर सिंह और गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गहनता से पूछताछ करने पर जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक कुलवंत सिंह मेरी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट तथा बद्तमीजी करता था जिस के संबंध में हमने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट लिखाई थी जिसको लेकर कुलवंत सिंह हमसे रंजिश रखता था और अक्सर हमें डराता धमकाता रहता था। अभियुक्त गण ने बताया कि कुलवंत सिंह शराब के नशे में जंगल में सोया हुआ था जहां हमने गमछे से उसका हाथ बांधकर कुलवंत सिंह की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में खटीमा पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों दंपत्ति अभियुक्त गणों से संबंधित मुकदमे की धाराओं पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search