योगी आदित्यनाथ के दौरे पर सवाल,जानिए क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट :-अवनीश गुप्ता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव के लिए चंपावत पहुंचे हैं, जहां पर वे सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए आम जनमानस से वोट की अपील कर रहे हैं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टनकपुर में रोड शो कर चंपावत विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जनसभा के माध्यम से संबोधित भी करेंगे,वही योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को लेकर कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी ने भाजपा पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि छोटी सी विधानसभा पर बीजेपी घबराई हुई है इसलिए वह योगी आदित्यनाथ को उपचुनाव में प्रचार के लिए लाए हैं,उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तराखंड के चंपावत पहुंचे हैं लेकिन वे अपने संबोधन में जन मुद्दों से हटकर बात करेंगे और समाज को बांटने के लिए भाषण करेंगे।