देर रात ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्कामुक्की

There was a scuffle with the policemen during late night duty
0 17

रिपोर्ट:-संजीव गाईन

देर रात ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ हुई धक्का-मुक्की और झड़प मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसमें पुलिस ने अभद्रता करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।आपको बता दे कि जिलेभर में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। जिले के कप्तान द्वारा दिए गए निर्देश से दिनेशपुर थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। देर रात दिनेशपुर थानाध्यक्ष विनोद जोशी द्वारा संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्तियों के तलाश में रात्रि गश्त कर रहे थे, इतने में दिनेशपुर कालीनगर रोड पर स्थित एक होटल के सामने कुछ लोग शराब पीकर हल्ला गुल्ला कर रहे थे। दिनेशपुर थानाध्यक्ष द्वारा उनसे उनको घर जाने की हिदायत दी गई, इतने में वह लोग अभद्रता, गाली गलौज पर उतर आए और मारपीट करने की कोशिश की गई। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दिनेशपुर क्षेत्र में वर्दी का खौफ खत्म होता जा रहा है और दिनेशपुर क्षेत्र पूरी तरह नशे की चपेट में आ चुका है। पुलिस से अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा, ऑन ड्यूटी पुलिसवर्दी पर हाथ डालने के संबंध में विभिन्न धाराओं में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर उक्त लोगों को जेल भेजा जा रहा है।वही जिले के एसएसपी मंजूनाथ किसी ने बताया की रात में ड्यूटी के दौरान हुई पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता मामले में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमे 2 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है 1 अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.