लालकुआँ :पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सक द्वारा चलाए जा रहे क्लीनिक में उक्त विभागों की टीम ने छापेमारी की तो वहां मौजूद चिकित्सक अपनी कार और मोबाइल छोड़कर क्लीनिक से रफूचक्कर हो गया। जिसे 3 घंटे तक छापामार दल तलाशता रहा परंतु वह नहीं मिला, जिसके बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सक का सामान एवं कई प्रतिबंधित दवाइयां सीज कर दी है।
जानकारी के अनुसार यहां संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में शफी दवाखाना के नाम से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के द्वारा एक प्रतिष्ठान में बुधवार की शाम अचानक ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र पांडेय और नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की, प्रशासन की टीम देखकर चिकित्सक घबरा गया और आनन-फानन में चिकित्सक ने मोबाइल और कार समेत सारा सामान छोड़कर क्लीनिक से चकमा देकर निकल गया, छापामार दल 3 घंटे तक उक्त चिकित्सक का इंतजार करता रहा, परंतु जब वह नही लौटा तो उसके बाद विभिन्न दवाइयों की जांच करते हुए उन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई ।