नानकमत्ता प्रतापपुर में सरकारी भूमि पर निर्मित पीर बाबा की अवैध मजार को प्रशासन ने किया घ्वस्त

0 14

उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधमसिंहनगर के सीमांत खटीमा उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा नानकमत्ता प्रतापपुर नंबर दो में अवैध रूप से निर्मित सरकारी भूमि पर निर्मित एक मजार को ध्वस्त करने का कार्य किया गया है

 

माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है मौके पर खटीमा क्षेत्र की तहसीलदार शुभांगिनी व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि उनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित इमारतों को माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में नोटिस देने के पश्चात ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है

 

कौन व्यक्ति किस धर्म को मानता है यह प्रशासन का विषय नहीं है उन्होंने उक्त कार्रवाई को माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के अनुसार किया है आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई तमाम मजारों को ध्वस्त कराने का कार्य किया जा रहा है इतना ही नहीं सरकारी भूमि पर किसी भी धर्म के कोई भी इमारत यदि खड़ी की जाती है तो प्रशासन द्वारा इमारत को ध्वस्त कराने का कार्य किया जाता है जो माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के अनुसार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.