- शाहजहांपुर की झील में मिला पीलीभीत के लापता बुजुर्ग का शव
- नहर के किनारे ढूढतेशाहजहांपुर की झील में मिला पीलीभीत के लापता बुजुर्ग का शव
- नहर के किनारे ढूढते ढूढते परिजन और ग्रामीण पहुंचें शाहजहांपुर
पीलीभीत: पीलीभीत के थाना माधौटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया खासपुर से पांच दिन पूर्व लापता हुए बुजुर्ग का शव रविवार को जनपद शाहजहांपुर इलाके के मकसूदापुर क्षेत्र के अख्तियारपुर झील में फंसा मिला सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया परिजनों ने बाल और दातों के जरिए शव की पहचान की जानकारी के अनुसार गांव जमुनिया खासपुर निवासी दिनेश राठौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दादाजी उम्र लगभग 90 वर्षीय लायकराम 12/07/2023 बुधवार से लापता हैं आसपास व रिश्तेदार सब जगह पता कर लिया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा हैं रविवार शाम को पडोसी जनपद शाहजहांपुर के मकसूदापुर क्षेत्र के अख्तियारपुर झील में बुजुर्ग का शव फंसा मिलने की सूचना मिलने पर परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है ढूढते परिजन और ग्रामीण पहुंचें शाहजहांपुर