एमडीडीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम लाई रंग, प्रशांत सेमवाल के साथ इन अधिकारियों का नाम आया सामने…
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर उत्तराखंड के मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से सामने आयी है जहा पर आपको बता दे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम रंग लाती नजर आ रही है। और हम उन सभी आर्किटेक्ट और विभाग से जुड़े लोगो का आभार व्यक्त करते है जो लगातार हमारा साथ दे रहे है और रोज एक नए खुलासे में हमारी मदद कर रहे है। दरसल लगातार भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल के खुलासे आये दिन हो रहे है इतना ही नहीं अभी कई और खुलासे होने बाकी है लेकिन इसी बीच कई अधिकारियों के और नाम सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जायेगे बता दे की इन अधिकारियों में सबसे पहले नाम गोविन्द सिंह से जुड़ा है जिन्होंने विभाग में रहते हुए कई भ्र्ष्टाचार किये और उसके बाद अपना ट्रांसफर करवाकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जा पहुंचे हल्की इनके काले करतूतों की फ़ाइल भी निकल कर सामने आ रही है जल्द ही उसपर बड़ा खुलासा होगा वही अगली कड़ी में सुधीर गुप्ता,अभिषेक भारद्वाज,शैलेन्द्र रावत का भी नाम सामने आया है जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है जल्द ही इनके काले करतूतों का भांडाफोड़ होगा यही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की इस वक्त प्राधिकरण के आर्किटेक बंधुओ में भी काफी नाराजगी देखने को मिली है उनका साफ़ तौर पर कहना है की हर अधिकारी के पास अपना खुद का आर्किटेक है और अधिकारी सर अपने ही आदमियों की फ़ाइल को पास करता है बाकी आर्किटेक को सिर्फ परेशान किया जाता है। बता दे की लगातर प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों के खुलासे हो रहे इसी बीच कुछ और नए नाम सामने आये है देखना बड़ा दिलचस्प होगा की वीसी साहब जिस तरह से भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल को बचाने की कोशिश में लगे है और अभी तक कोई कार्यवाई नहीं किये है अब किन किन अधिकारियों को संरछण देते नजर आएंगे। जल्द एक और बड़े खुलासे के साथ पढ़ते रहिये खुलासा
काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ
एक और खुलासा ,अवैध उगाही से हो रहे है मालामाल ?,एमडीडीए के एई प्रशांत सेमवाल