किच्छा: आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है उक्त वक्तव्य भाजपा बूथ प्रभारी नितेश शर्मा ने जारी बयान में कहे उन्होंने कहा प्रदेश में जिस विकास की सोच के साथ जनता ने भाजपा को चुनकर भेजा था, आम जनता का साकार वह सपना साकार होता दिख रहा है.
परंतु विपक्ष का जनता को भ्रमित करने का राजनैतिक अंदाज आज भी जस का तस है कहना था कि जनता विपक्ष की कोरी बातों में नहीं आने वाली तथा आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की पाली में सर्वाधिक सीटों को देकर भाजपा को प्रदेश में मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।