रोशनाबाद: नेहरू कॉलोनी चौहान मार्किट रावली महदूद निवासी अजय कुमार शाह पूत्र मुन्नीलाल शाह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायती पत्र लिख कर भू माफिया मुकेश कुमार शाह पुत्र रघुनाथ शाह निवासी रावली महदूद पर उसकी 2500 वर्ग मीटर जमीन को जबरदस्ती उसे बेचने का दबाव बनाने, न बेचने पर जमीन को अपने कब्जे में करने का आरोप लगाया हैं।पीड़ित आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचा परन्तु उप जिलाधिकारी के न मिलने के कारण निराश हुआ और पत्रकारों को आप बीती बताते हुए कहा कि उसके परिवार को भू माफिया से भय सता रहा है। उसने कहा कि प्रशासन को उसकी रक्षा करने और उसकी जमीन उसे दिलवाने का कम करना चाहिए।
रिपोर्ट-सुधीर चावला