रिपोर्ट – प्रवीन गोदियाल
हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है । यही नही रुड़की रेलवे स्टेशन के साथ ही 23 धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें इस धमकी भरे लेटर की जांच पड़ताल करने में जुट गईं हैं ।
आपको बता दें कि रविवार की देर रात रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा के नाम एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 23 अन्य धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन रुड़की अधीक्षक के नाम कार्यालय में पोस्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को मिले पत्र में रुड़की रेलवे स्टेशन समेत हरकी पैड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी, कनखल का दक्ष मंदिर और पिरान कलियर का नाम शामिल है. पत्र में प्रदेश के 23 छोटे बड़े धार्मिक स्थलों के नाम शामिल हैं. हालांकि, पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2019 में भी एक धमकी भरा पत्र रेलवे अधीक्षक को मिला था। वहीं, अब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो पहले मिले पत्र और इस पत्र की हैंडराइटिंग की जांच करने में जुटी चुकी है। लेकिन इस पत्र के बाद हड़कंप मचा हुआ है।