ब्यूरो रिपोर्ट -विपुल पाण्डेय
खबर उत्तराखंड के देहरादून से है जहा पर आपको बता दे की प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों का लगातार खुलासा हो रहा है बावजूद वीसी साहब पर आरोप है की वो बचाने में जुटे है दरसल ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि विभाग से जुड़े लोग कह रहे है। आरोप है की इस समय पुरकुल और खाला में अवैध प्लाटिंग में बैकडोर से हिस्सेदारी निभा रहे प्रशांत सेमवाल मोती रकम की उगाही कर रहे है हालांकि ये महज आरोप है इसमें कितनी सत्यता है ये जांच का विषय है। दरसल ताजा मामला एक और सामने आया है जहा पर सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायत में बताया गया है की मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के एई प्रशान्त सेमवाल द्वारा चकराता रोड देहरादून में जगपाल सिंह के नाम से एक मैप न0- C-0069/22-23 पास किया है। जिसमें सैट बैक कहॉ पर छोडने है वो तक नही देखा शिकायती पत्र में आरोप है प्रशांत सेमवाल द्वारा महज जेब भरी ओर नक्शा पास कर दिया । सैट बैक तो छोड़िये पार्किंग देते समय भी आरोप है की महोदय ने अपनी आखे बन्द कर ली थी शायद । हमारे आर्किटेक्ट और कई विशेषज्ञों से बात करने पर पता चला की नक्शा देखा जाए तो लगता है जैसे किसी इंजीनियर ने पास नही करके आम आदमी ने बिना ज्ञान के पास कर दिया है। किसी भी मैप में सैट बैक और पार्किंग सबसे जरूरी होती है पर एई साहब को बस पैसा दिखता है पैसे लिए ओर ऑखे बन्द की नक्शा पास कर दिया आपको बता दे की ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि ऐसे कई आरोप है जो प्रशांत सेमवाल पर लगे है बड़ा सवाल है की ऐसे इंजीनियर को क्यो शहर के नक्शे पास करने के लिए विभाग ने जिम्मेदारी सौपी है जिनको ये छोटी छोटी चीजे तक नही पता वो नक्शा पास करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हालंकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आखिरकार ऊपर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश तो पारित कर दिए लेकिन वीसी साहब ने अभी तक भ्र्ष्ट अधिकारी का सेक्टर तक नहीं बदला। हम उन सभी आर्किटेक का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने तकनिकी सहयोग करके इस भ्र्ष्टाचार को मिटाने का हमारे साथ संकल्प लिया है,और लगातार सहयोग कर रहे है भ्र्ष्टाचार की लड़ाई बड़ी लम्बी है आपसभी का साथ जरूरी है अगर आपके पास भी भ्र्ष्टाचार से जुड़े कोई मामले हो तो आप हमें भेज सकते है और हमारी मदद इस लड़ाई में कर सकते है हमारा सम्पर्क है 8287526017 आपकी बात गोपनीय राखी जाएगी और आप भी एक भ्र्ष्टाचार को खत्म करने में जिम्मेदार नागरिक बन सकते है जल्द एक और बड़े खुलासे के साथ पढ़ते रहिये भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल की काली करतूतों के काले कारनामे
काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ
प्रशांत सेमवाल और अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड नहीं किया गया तो होगा धरना प्रदर्शन-सोम दत्त शर्मा
कानून को ताक पर रखकर काम कर रहा है प्रशांत सेमवाल,वीसी साहब कब तक देंगे संरक्षण ?