कानून को ताक पर रखकर काम कर रहा है प्रशांत सेमवाल,वीसी साहब कब तक देंगे संरक्षण ?
ब्यूरो रिपोर्ट- विपुल पाण्डेय
प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों का लगातार खुलासा हो रहा है बावजूद वीसी साहब कुम्भकर्णी नींद सो रहे है दरसल ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि विभाग से जुड़े लोग कह रहे है की वीसी साहब महज निचले कर्मचारियों पर अपना कानून लागू करते है बाकियो पर मेहरबानी करते है दरसल ताजा मामला एक और सामने आया है जहा पर सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायत में बताया गया है की मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के एई प्रशान्त सेमवाल द्वारा ईस्टर्न कनाल रोड देहरादून पर तरूण नागलिया का नक्शा न0- C-0116/22-23 पास किया है। जिसमें एई के द्वारा कुछ नही देखा गया ओर पैसे लेकर नक्शा पास कर दिया। जिस स्थल की यह फाईल पास की गयी है उसका सिविल कोर्ट में केस चल रहा है तथा जोनल प्लान में भी यह स्थल सार्वजनिक/अर्द्ध सार्वजनिक में आता है जिसको देखकर दो बार फाईल को करने से मना कर दिया गया था। परन्तु बाद में जब सैटिंग हो गई तो मास्टर प्लान का हवाला देकर फाईल को पास कर दिया गया । बड़ी बात है की जब सभी फाईलों में जोनल प्लान को देखकर फाईले पास की जाती है तो इस फाईल में मास्टर प्लान क्यों लागू कर दिया गया था। इस फाईल में तो हाईट को इतना ज्यादा दे दिया की सभी नियम कम पड गए । बिल्डिंग की हाईट 13 मीटर से ज्यादा दे दी जिसके हिसाब से भवन के चारो ओर न्यूनतम 5 मीटर का सैट बैक जरूरी था। परन्तु एई के आखों पर पट्टी जो पडी थी। कोई सैट बैक ही नही दिया गया। जिससे बिल्डिंग को हाईट भी दे दी ओर सैट बैक भी नियमों के अनुसार नही लगाए। यह कोई एक फाईल नही है ओर भी गलत फाईले इनके द्वारा की गई है जोकि लगातार अधिकारियों के संज्ञान में लाई जा रही है। वही शिकायत में भ्रष्ट एई के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गयी है। अब देखना है इस मामले के बाद वीसी साहब कब नींद से जागते है आखिर कब तक कुम्भकर्णी नीद में रहेंगे उनकी आखे कब खुलेगी ये भी अब सवाल उठने विभाग में शुरू हो चुके है । हम उन सभी आर्किटेक और विभाग के लोगो का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने तकनिकी सहयोग करके इस भ्र्ष्टाचार को मिटाने का हमारे साथ संकल्प लिया है,और लगातार सहयोग कर रहे है भ्र्ष्टाचार की लड़ाई बड़ी लम्बी है आपसभी का साथ जरूरी है अगर आपके पास भी भ्र्ष्टाचार से जुड़े कोई मामले हो तो आप हमें भेज सकते है और हमारी मदद इस लड़ाई में कर सकते है हमारा सम्पर्क है 8287526017 आपकी बात गोपनीय राखी जाएगी और आप भी एक भ्र्ष्टाचार को खत्म करने में जिम्मेदार नागरिक बन सकते है जल्द एक और बड़े खुलासे के साथ पढ़ते रहिये भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल की काली करतूतों के काले कारनामे……
प्रशांत सेमवाल के काले करतूतों का एक और भंडाफोड़,वीसी साहब और क्या सबूत चाहिए ?
काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ