हो गया खुलासा प्रशांत सेमवाल पर है अधीक्षण अभियंता का हाथ ?..ईमानदार वीसी को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़ …

0 28,764

देहरादून

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

देहरादून के सबसे भ्रष्ट विभाग कहे जाने वाले एमडीडीए से खबर है जहा पर इन दिनों जनता का खून चूस कर कमाई की जा रही है। ये कहना गलत नही होगा क्यूंकी जब कोई मेहनत से अपने घर का निर्माण करता है तो उसके बड़े सपने होते है लेकिन एमडीडीए में बैठा भ्रष्ट अधिकारी प्रशांत सेमवाल बिना पैसे के कोई नक्शा पास नही करता ऐसा हम नही बल्कि कई आरोप लग चुके है। अगर आपके पास पैसे है तो देहरादून में आप फर्जी प्लाटिंग कर सकते है ,अवैध कालोनियां बसा सकते है ,और अवैध निर्माण भी कर सकते है क्यूंकि एमडीडीए में बैठा भ्रष्ट अधिकारी प्रशांत सेमवाल को महज पैसों से मतलब है और आपका काम हो जाएगा। कभी नियमों को ताक पर रखना और कभी खुद कानून बनाना इसकी खास पहचान है। ऐसा हम नही कहते बल्कि इसका पूरा साक्ष्य है जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीं नही होगा। जानकारी के लिये आपको बता दे की अनौपचारिक बातचीत में कई बार ये साफ कह चुका है की इसमें में वो अकेला नही बल्कि एससी का भी हाथ उनके संरक्षण में ही वो सारा अवैध कार्य करता है,प्रशांत सेमवाल के मुताबिक एससी के अवैध और गलत कार्यों में उसने मदद की थी इसलिये उसपर कोई हाथ नही डालता है। एमडीडीए में बात करने पर पता चला की इस बात में सत्यता भी है क्यूंकि लगातार कार्यवाई ना होना इससे साफ जाहिर हो गया की एससी हरिश्चंद सिंह राणा का हाथ एमडीडीए के भ्रष्ट अधिकारी प्रशांत सेमवाल पर है और उनका संरक्षण है। और मिलकर ईमानदार अधिकारी वीसी बंशीधर तिवारी का नाम खराब करने में जुटे है इन दिनों पुर्कुल और शिव मंदिर में अवैध निर्माण जोरों पर है कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नही हुई। अवैध प्लाटिंग का भी जोरों शोरों पर बोलबाला है लगातार अवैध निर्माण प्रशांत सेमवाल के संरक्षण में हो रहा है ऐसे भी कई आरोप लग रहे है। हालांकि देखना ये दिलचस्प है की प्रशांत सेमवाल को एससी साहब कबतक बचाते नजर आयेंगे । कब तक काली करतूतों में लीपापोती करेंगे क्यूंकि मामलें का समाधान नही होने पर जल्द ही माननीय न्यायालय में वाद दाखिल किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की जाएगी। कल एक और बड़े खुलासे के साथ अगली कड़ी में पढ़िये पूरे साक्ष्य के साथ जिसमें होने जा रहा है बड़ा खुलासा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!