उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी ने सांसदों के साथ डोईवाला में वरिष्ठ जनों से की मुलाकात, नगर में किया जनसंपर्क
डोईवाला:गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री व उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन पटेल, हरिद्वार के लोक सभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का डोईवाला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलता पूर्वक शानदार 9 साल पूरे होने पर आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोईवाला के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नगर के वरिष्ठ जनों से जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में डोईवाला भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।