काशीपुर: बीती रात से तेज पड रही रही बारिश के चलते काशीपुर नगर क्षेत्र तलाब की शक्ल अख्तियार कर चुका है पूरे शहर में जहां सड़कों पर पानी भरा हुआ है और यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है तो वहीं यात्रियों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
शहर के नदी, नाले जहां अब उफान पर हैं और पूरी तरह से चौक हो चुके हैं तो वहीं अब पानी लोगों के घरों में समाने लगा है। जाम में फंसे लोगों का सीधा प्रशासन पर आरोप था कि यदि शहर की व्यवस्था पहले से सुद्रण की हुई होती तो जनता को इतनी कठिनाइयों से ना गुजरना पड़ता वही इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में करने का प्रयास किया जा रहा है
और लगातार नगर निगम प्रशासन और अन्य विभाग के कर्मचारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा की तेज बरसात के चलते ऊपर से कूड़ा करकट आ रहा है जो नालियों में फस रहा है इसी के चलते पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है जल्द ही इसको ठीक कर लिया जाएगा।