उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व से निकला बाघ ,सात माह में हिमाचल से होते हुए हरियाणा पहुंचा

0 17

देहरादून: उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व से निकला बाघ सात माह में हिमाचल से होते हुए हरियाणा पहुंच गया। इन दिनों वह यमुनानगर (हरियाणा) के कलेसर नेशनल पार्क में आराम फरमा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व और कलेसर नेशनल पार्क प्रशासन उसके मूवमेंंट पर निगाह बनाए हुए हैं।

 

बाघ का यह मूवमेंट राजाजी रिजर्व के बाधित चल रहे चीला-मोतीचूर गलियारे के निर्बाध होने के कारण आसान हो पाया। इसके साथ ही यह गलियारा जीवंत हो चला है। इसे देखते हुए अब बाघ समेत दूसरे वन्यजीवों की आवाजाही और अधिक सुगम बनाने के दृष्टिगत इस गलियारे से सटे सेना के डिपो को अन्यत्र शिफ्ट करने के साथ ही अन्य कदम उठाने को कसरत चल रही है।

लंबे समय से बाधित था चीला-मोतीचूर गलियारा

राजाजी टाइगर रिजर्व के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोडऩे वाला चीला-मोतीचूर गलियारा लंबे समय से बाधित था। ऋषिकेश-चीला-हरिद्वार मार्ग के साथ ही इस पर जगह मलबा आने के कारण इस गलियारे से वन्यजीवों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। इस बीच सड़क पर फ्लाईओवर का निर्माण हुआ तो रिजर्व प्रशासन ने गलियारे को निर्बाध करने की दिशा में कदम बढ़ाए। परिणाम यह रहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में गलियारे में बाघ की चहलकदमी शुरू हो गई।

दरअसल, रिजर्व के पूर्वी हिस्से वाले चीला क्षेत्र में बाघों की अच्छी-खासी संख्या है, जबकि पश्चिमी हिस्से के मोतीचूर, धौलखंड क्षेत्र इस लिहाज से सूने हैं। चीला-मोतीचूर गलियारा खुलने पर बाघ समेत दूसरे वन्यजीवों की आवाजाही चीला से मोतीचूर क्षेत्र में होने लगी। जीवंत हुए इसी गलियारे से होकर गत वर्ष अक्टूबर में एक बाघ मोतीचूर की तरफ आया। इस वर्ष जनवरी में राजाजी से 120 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश में बाघ की मौजूदगी का प्रमाण मिलने पर रिजर्व प्रशासन के कान खड़े हो गए। पड़ताल हुई तो पता चला कि यह तो राजाजी का वही बाघ है, जो चीला-मोतीचूर गलियारे से निकला था।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डा साकेत बडोला के अनुसार बाघ पर निरंतर नजर रखी जा रही है। मार्च में यह हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में पहुंच गया। वहां 110 साल बाद बाघ की मौजूदगी मिली। वर्तमान में यह कलेसर में ही है और राजाजी टाइगर रिजर्व और कलेसर नेशनल पार्क उस पर नजर रखे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ समय बाद यह बाघ वापस राजाजी में अपने आशियाने में लौट जाएगा।

 

  • आने वाले दिनों में बढ़ेगा मूवमेंट

डा बडोला के अनुसार चीला-मोतीचूर गलियारे को सुगम बनाने के दृष्टिगत रायवाला में स्थित सेना के डिपो को अन्यत्र शिफ्ट करने के संबंध में सेना से बातचीत चल रही है। यदि सेना इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो उसे अन्यत्र इतनी ही भूमि दी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य कदम उठाने पर भी विचार चल रहा है। इससे गलियारा और अधिक सुगम होने पर वन्यजीवों की प्राकृतिक गतिविधि बढं़ेगी।

 

 

 

  • राजाजी प्रशासन की बढ़ी चुनौती

चीला-मोतीचूर गलियारे के जीवंत होने से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की चुनौती भी बढ़ गई है। इस गलियारे से होकर देहरादून, कालसी वन प्रभागों के साथ ही रिजर्व से सटे उत्तर प्रदेश के शिवालिक क्षेत्र में बाघों के जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में उसे बाघों पर निगरानी को मजबूत तंत्र विकसित करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.