भदोही के इन लोगो को किया गया जिला बदर ,ये थे मामले दर्ज ,और ये है आपरधिक इतिहास

शातिर, मनबढ़ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही,पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुंडा एक्ट के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 05 अभियुक्त हुए जिला बदर

0 66

भदोही की एसपी डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश में पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने, अवैध बालू खनन/परिवहन,गौ तस्करी, धार्मिक भड़काऊ टिप्पणी,लूट व चोरी/ नकबजनी के द्वारा सामान्य जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले शातिर, अभ्यस्त 05 लोगो को स्थानीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप शिव नारायण सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) भदोही द्वारा यू0पी0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।

Ad News1

01. थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व समाज में वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट करने वाले अभियुक्त नजरू भाई उर्फ नजरुद्दीन शाह पुत्र समशुद्दीन शाह निवासी घमहापुर थाना व जनपद भदोही, मारपीट करने व अवैध असलहा रखने के अभ्यस्त अपराधी अंकित पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी सियरहा थाना व जनपद भदोही तथा अपना वर्चस्व कायम करने की रखने के लिए चोरी,मारपीट,गाली गुप्ता देने, मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी के अभ्यस्त अपराधी सौरभ पाण्डेय पुत्र नागेंद्र पांडे निवासी याकूबपुर थाना व जनपद भदोही को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।

02. थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू व मिट्टी खान/ परिवहन करने व बालू व मिट्टी की चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी मयंक सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र बटुक सिंह निवासी द्वारिकापुर थाना औराई जनपद भदोही को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।

03. थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत गोवध कर मांस विक्रय करने का अभ्यस्त अपराधी अरुण उर्फ हारून नट पुत्र पग्गल नट निवासी बिछिया थाना व जनपद भदोही को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।

जिला बदर अभियुक्त नजरू भाई उर्फ नजरूद्दीन शाह पुत्र समशुद्दीन का आपराधिक इतिहास
1. 1. मु0अ0सं0 320/2019 धारा 295ए भादवि व 67 आई.टी एक्ट
2. मु0अ0सं0 321/19 धारा 153ए भादवि थाना व जिला भदोही

जिला बदर अभियुक्त अंकित पाण्डेय पुत्र सत्य प्रकाश पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 126/2021 धारा 323/504/506 भादवि
2. मु0अ0सं0 226/2021 धारा 364ए/323 भादवि
3. मु0अ0सं0 56/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
4. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 3(1) गैगेंस्टर थाना भदोही जनपद भदोही

जिला बदर अभियुक्त सौरभ पाण्डेय पुत्र नागेन्द्र पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 228/2019 धारा 506 भादवि
2. मु0अ0सं0 397/19 धारा 411 भादवि
3. 307/2021 धारा 392/379/411/413/414/419/420/467/468/471/34 भादवि
4. मु0अ0सं0 192/2022 धारा 3(1) गैगेंस्टर थाना भदोही जनपद भदोही

जिला बदर अभियुक्त अरूण उर्फ हारून नट पुत्र पग्गल का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 38/2014 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोबध निवारण अधिनियम
2. मु0अ0सं0 122/2020 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोबध निवारण अधिनियम
3. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 3(2) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
4. मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ऊंज जनपद भदोही

जिला बदर अभियुक्त मंयक सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र बटुक सिंह का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 232/2021 धारा 379 भादवि व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search