स्वाट व थाना औराई की संयुक्त पुलिस टीम को मिली कामयाबी,पढ़िए पूरी रिपोर्ट

वाहनों की चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर वाहन चोरों को, चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है

Joint police team of SWAT and Aurai police station got success, read full report
0 38

 

भदोही जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट व थाना औराई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कटका मोढ, विक्रमपुर के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर वाहन चोरों को, चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ में बताया गया कि मोटरसाइकिलों को उनके द्वारा जनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों से चोरी किया है। मोटरसाइकिलों को बेचने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बरामदशुदा एक मोटरसाइकिल के संबंध में थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी में अभियोग पंजीकृत है, शेष के संबंध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा वाहन चोरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने में विनोद दुबे प्रभारी स्वाट टीम,उ0नि0 सुहेल खां प्रभारी चौकी बाबू सराय, उ0नि0 सुभाष राय, हे0कां0 अखिलेश कुमार सिंह, हे0कां0 मेराज अली व कां0 कमलेश पाल थाना औराई जनपद भदोही रहे

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.गोविंद यादव पुत्र मुसाफिर यादव निवासी रैपुरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
2.अदालत राय उर्फ आशीष पुत्र विजय राजभर निवासी रैपुरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
3.अर्जुन राजभर पुत्र सूबेदार राजभर निवासी गोईठहां थाना सारनाथ जनपद वाराणसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.