चेकिंग के दौरान कार से दस लाख रुपये नकदी बरामद, पुलिस ने किया सीज

0 32

सोनभद्र :चोपन में निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए गठित उड़ाका दल ने चोपन बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक कार से दस लाख रुपये नकदी बरामद किया। यह पैसा रखने वाले शख़्स ने इसे शराब गोदाम का बताया, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने इस राशि को सीज कर दिया है।

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस व एसएसटी टीम शुक्रवार की रात चोपन में बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही स्कार्पियो को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट उदय कुमार गुप्ता की टीम ने रोक कर चेक किया गया तो वाहन में सवार अभिषेक कुमार राय निवासी ओबरा के पास रखे हरे रंग के बैग से रुपया 10 लाख दस हज़ार रुपये नकद बरामद हुआ। इस नकदी के सम्बन्ध में अभिषेक कुमार राय से वैध प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया तो बताया कि यह शराब के गोदाम का पैसा है, जिसका वैध प्रपत्र इस समय मेरे पास मौजूद नहीं है। लिहाजा टीम ने नकदी को नियमानुसार मौके से सीज कराकर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना चोपन मालखाना में सुरक्षार्थ दाखिल किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search