बिन्दुखत्ता भूमि विवाद प्रकरण में पीड़ितों के साथ काँग्रेस एससी नेता व समाजसेवी संगठन आये समर्थन में

0 6

 लालकुआँ: बिंदुखत्ता में भूमि विवाद प्रकरण में अब काँग्रेस व कई दलित नेता भी अब खुलकर सामने आने लगे हैं आज इसी प्रकरण को लेकर पीड़ितों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करते हुए अपनी व्यथा सुनाई ।

 

इस दौरान 2001 में बिन्दुखत्ता निवासी शहीद सैनिक जीवन सिंह खोलिया के परिजनों की भूमि भी एक दलित युवक द्वारा कब्जा की जा रही है जिसको लेकर शहीद का परिवार भी परेशान हो गया है वही दूसरे पीड़ित किशन सिंह राणा की 12 वर्ष पूर्व खरीदी गई भूमि पर भी कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जिसका मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है वही तीसरे पीड़ित व्यक्ति विक्रम पाल ने भी उक्त दलित युवक पर अपनी भूमि को जबरन कब्जा किये जाने का आरोप लगाया है ।

 

वही बीते दिनों भी पूर्व भी उक्त दलित युवक द्वारा समाजसेवी किरन डालाकोटी की 12 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन को अपना बताकर कब्जे का प्रयास किया गया था जिसको लेकर अब क्षेत्र के सामाजिक संगठन व कांग्रेस एससी विभाग भी खुलकर पीड़ितों के साथ आ गया है साथ ही कई वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं एससी समाज के लोगों ने उक्त भूमि विवाद प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.