बलरामपुर: जनपद बलरामपुर के दौरे पर पहुंची राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विजय लक्ष्मी गौतम ने ग्राम कलवारी में आयोजित दलित बस्ती में चौपाल को संबोधित किया एवं आमजन से सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पढ़ाई व मिड डे मील के बारे में जानकारी ली साथ ही खेल मैदान और अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। दलित चौपाल में राज मंत्री द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका फीडबैक लिया गया एवं दलित परिवार के घर भोजन कर सामाजिक समरसता का भी संदेश लोगों को दिया राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सभी मंत्री गांव गांव पहुंच रहे हैं और सरकार द्वारा लोगों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक किसी प्रधानमंत्री ने अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं प्रस्तुत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में जो कार्य किया है उसे सभी मंत्रीगण जनता के बीच जाकर बता रहे हैं।