छात्रा की मंदिर में गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी

0 36
[rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”20px” line_height=”1.5em” font_color=”#0a0a0a”]Story Highlights[/rs_special_text][rs_space lg_device=”10″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • एमए की छात्रा की गर्दन कटी लाश फंदे से लटकी मिली

[/rs_special_text][rs_space lg_device=”5″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन तब तक परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे

[/rs_special_text]

खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आयी है जहा पर खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में एमए की छात्रा की गर्दन कटी लाश फंदे से लटकी मिली जैसे ही घटना की जानकारी पास के लोगो को मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तकाल पुलिस को दी गई तो पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी हासिल करके बताया कि पुलिस को मंदिर में हत्या करने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस को टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन तब तक परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे।

Advertisement ( विज्ञापन )
[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

घटना के बार में आगे बताते हुए एसएसपी ने कहा की मृतका के परिवार का कहना है कि छात्रा पूजा-पाठ में हमेशा लीन रहती थी और पहली नजर में पुलिस ले माना की अंधविश्वास का मामला है लेकिन पुलिस जांच में जूटी है.जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय छात्रा हापुड़ के एक कॉलेज से एमए की पढ़ाई कर रही थी। और अचानक दोपहर को वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई। पुलिस ने बताया कि देर तक छात्रा के घर नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश शुरू की।लेकिन कोई सुराग नही मिला

Advertisement ( विज्ञापन )

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

लेकिन इस बीच एक एहम बात सामने आयी दरसल कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को गांव के देवी के मंदिर की तरफ जाते देखा ।परिजनो को संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजे के पास पहुचकर जानने की कोशिश की लेकिन गेट अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनो ने अनहोनी की आंशका जाहिर की और ग्रामीणों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। लेकिन अंदर का दृश्य देखकर परिवार के लोगों और ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए। दरसल मंदिर के अंदर छात्रा की लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

इधर खरखौदा के आस-पास के गांवों में युवती के बलि देने की सूचना फैलने से सनसनी मच गयी फिर पुलिस को सुचना दी गई..घटना की जानकारी मिलते ही निरीक्षक संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका-ए-वारदात का मुआयना कर परिवार से पूछताछ की। मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद कुछ साक्ष्य कब्जे में लिए गए। पुलिस का कहना है कि संभवत: युवती ने अंधविश्‍वास में यह कदम उठाया है लेकिन मौत का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

[rs_gallery_showcase images=”786″]
[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_video_block video_url=”https://www.youtube.com/embed/eKacVi7nSW4″][rs_space lg_device=”20″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!