रामनगर में मंडी समिति अध्यक्ष ने जनता को उपलब्ध कराया ₹70 किलो टमाटर…

0 25

रामनगर :रामनगर में लगातार सब्जी के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम जनता पूरी तरह त्रस्त है तो वहीं जहां एक और सब्जी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं तो वही टमाटर के बढ़ते दाम से अब जनता के मुंह से टमाटर का स्वाद भी दूर होने लगा है रामनगर में टमाटर 160 रुपए किलो से लेकर ₹180 किलो तक बिकने के बाद आम जनता अब टमाटर की ओर देखना भी पसंद नहीं कर रही है

 

लगातार टमाटर और सब्जी के दामों में वृद्धि को लेकर जनता अब सरकार के प्रति नाराजगी जता रही है जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर के अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने टमाटर के बढ़ते दामों से जनता को राहत देने के लिए अनोखी पहल शुरू की उन्होंने मंडी में एक आधार कार्ड पर ₹70 किलो प्रतिदर से जनता को 2 किलो टमाटर उपलब्ध कराया मंडी समिति में सस्ते दामों पर टमाटर मिलने की सूचना पर लोगों की लंबी लाइन लग गई मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने कहा कि जब तक टमाटर न्यूनतम रेट पर नहीं आ जाता

 

तब तक मंडी समिति में ही है क्रम जारी रहेगा तो वहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि यदि सब्जी के दामों में कमी नहीं आई तो शीघ्र ही मंडी परिसर में सब्जी के स्टॉल लगाकर जनता को सस्ती सब्जी भी उपलब्ध कराई जाएगी तो वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से भी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.