सितारगंज में बाबा विश्वनाथ जगदीश डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत
रिपोर्ट:- हरिमोहन सिंह राणा
बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा सितारगंज और शक्तिफार्म पहुंची। सितारगंज के श्री दुर्गा ज्योति पीठ और मौनी बाबा मंदिर, शक्तिफार्म के बाबा तारकनाथ मंदिर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने डोली दर्शन कर बाबा विश्वनाथ और जगदीशिला से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।सितारगंज पहुंची बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली को गंगा स्नान कराया गया। श्री दुर्गा ज्योति पीठ में पूजा अर्चना के बाद डोली मौनी बाबा मंदिर पहुंची। यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यात्रा विश्व शांति और कल्याण के लिए 10 हजार 500 किमी की दूरी तय कर प्रदेश के एक हजार तीर्थों का भ्रमण करेगी। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है लेकिन यहां तीर्थाटन नीति न होने के कारण कई पौराणिक स्थल उपेक्षित हैं। उत्तराखंड की पौराणिक परम्पराओं और संस्कृति को जोड़कर देशभर के लोगों का ध्यान देवभूमि की ओर आकर्षित कर सकते हैं।