डीएम गर्ब्याल ने जनता दरबार मे सुनी फरियादियों की समस्याएं

0 41

रिपोर्टर – दीपक अधिकारी

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, आर्थिक सहायता,मोबाइल नेटवर्क, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 13 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समयावधि मेे निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी जनता दरबार मे एएच खान ने प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वार्ड न. 59 में नालियों का निर्माण कर नालियों का गन्दा पानी को खुले स्थान पर प्रवाहित किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को क्षेत्र का मौका मुआयना करने के निर्देश दिये सुन्दर लाल ग्राम व पोस्ट जंगलिया गॉव ने बताया कि उनके खतौनी में जमीन सम्बन्धित कागजातों में नाम सुधार अभी तक नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारी को जांच कर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये दीवान सिंह रौतेला के सेवानिवृत्ति होने के फलस्वरूप अंशदायी पेंशन योजना में जमा धनराशि के भुगतान के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ग्राम प्रधान सुन्दरपुर उमा रैक्वाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि का कार्यालय पहले तहसील परिसर हल्द्वानी में था जिसके बाद इस कार्यालय को भीमताल में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे किसानो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिये। जनता दरबार में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!