देवर से प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, बेहोश कर गला रेत कर की हत्या…
हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी का साथी गिरफ़्तार,
रामपुर :प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पति अपनी पत्नी को प्रेमी से बात करने के लिए मना करता था इसी बात को लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी और प्रेमी के एक दोस्त के साथ मिलकर अपने पति लाखन को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज खुलासा कर मृतक की पत्नी कुसुम और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है कुसुम का प्रेमी प्रदीप भगत अभी फरार है।
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम वजीर नगर के जंगल में लाखन सिंह का 30 जून को शव मिला था जिस पर उसकी पत्नी कुसुम ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था पुलिस और एसओजी की टीम हत्या के खुलासे में लगी हुई थी इस हत्या में लाखन सिंह की पत्नी कुसुम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
लाखन सिंह के बड़े भाई अतर सिंह की 4 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उसके बाद उसकी पत्नी कुसुम का विवाह लाखन सिंह के साथ हुआ था कुसुम अपने प्रेमी प्रदीप भगत जो लाखन का ममेरा भाई है उससे फोन पर काफी देर तक बातें किया करती थी इसी को लेकर लाखन उसके भाई और मां, कुसुम को मना किया करते थे इसी बात से नाराज होकर कुसुम ने अपने प्रेमी प्रदीप भगत और बिजनेश के साथ मिलकर लाखन की हत्या की साजिश रच डाली और पानी में नशा देकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया 30 तारीख को थाना सिविल लाइन पर एक सूचना प्राप्त हुई थी वजीर नगर के जंगल में एक शव मिला है उसकी शिनाख्त लाखन सिंह के रूप में हुई अज्ञात में एक तहरीर प्राप्त हुई थी उस पर मुकदमा लिखा गया उसकी जांच की गई तो उसे पता चला कि लाखन सिंह के बड़े भाई की पत्नी लाखन सिंह के साथ रहती थी कुसुम नाम था जिसका कुसुम 4 साल पहले विधवा हो गई थी कुसुम का पति था
अतर सिंह जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी कुसुम अपने मोबाइल से अपने प्रेमी से लंबी चौड़ी बातें करती थी कुसुम के इस बात को लेकर उसके सास देवर और पति लाखन उसको टोका करते थे पता चला जिससे यह बात करती थी उसका नाम प्रदीप भगत है यह लालपुर का मुंडा पांडे का रहने वाला है और यह लाखन का ममेरा भाई है। कुसुम, पति सास देवर के मना करने पर भी मानती नहीं थी लाखन ने कई बार कुसुम से अपनी जान का खतरा भी बताया कि मुझे ये मरवा सकती है कुसुम ने अपने प्रेमी प्रदीप भगत और बिजनेश के साथ मिलकर लाखन की हत्या कर दी प्रदीप भगत झाड़ फूक का काम भी करता था इसी बहाने से लाखन को बुलाया और उसको पानी में नशीली गोली खिलाकर उसका गला रेत कर हत्या कर दी इस मामले में बिजनेश और कुसुम को गिरफ्तार कर लिया है और प्रदीप भगत अभी फरार है।