‘हर हर शंभू’ गाने वाली ‘फरमानी’ के चचेरे भाई की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

0 143

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार देर शाम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने यूट्यूबर और हर हर शंभू गाने वाली गायक फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर डाली। चना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है।

 

 

अज्ञात बदमाशों ने की हत्या 

शनिवार देर शाम खुर्शीद नाम के एक युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों को हमले की सूचना मिली तो वे तुरंत खुर्शीद को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकित तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने एक पक्ष के लोगों पर खुर्शीद की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि खुर्शीद यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था।

Muzaffarnagar singer farmani naaz cousin was stabbed to death by three bike borne miscreants
फरमानी नाज –
अस्पताल में जमकर हंगामा
यूट्यूब पर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने खतौली के सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने झमझाकर लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है।

हाल ही में वे हर-हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं थी। जिसके बाद देवबंद के उलेमाओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। कहा था, “इस्लाम में नाच-गाना हराम है।” इसके बाद फरमानी नाज ने उलेमाओं को जवाब दिया था कि “जब मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया था, तब ये उलेमा कहां थे। ये उलेमा इस्लाम के नाम पर महिलाओं के हर काम को हराम बता देते हैं। ये बताइए महिलाएं जाएं तो कहां जाएं।”
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search