सीएमओ साहब दीजिये ध्यान,चकपरौना के इस अस्पताल में ये क्या हो रहा है !
भदोही
खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है जहा पर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ चकपरौना के ट्रामा सेंटर में इनदिनों कई गलत कार्य किये जा रहे है। हॉस्पिटल प्रबंधन पर ये भी आरोप है की यहाँ पर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए लिंग जांच कन्या भ्रूण हत्या सहित कई गलत कार्य किये जाते है। विश्वस्त सूत्रों की माने के अस्पताल में लगे कैमरे से इसका राज खुल सकता है और कई खुलासे हो सकते है। जहा एक तरफ सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही समाज में बैठे धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर हैवान बने बैठे है लेकिन मुख्यचिकित्सा अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है जिसपर बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर किसके सह पर ऐसा हो रहा है। वॉइस नेशन की ऐसे लोगो के खिलाफ मुहीम जारी रहेगी जल्द ही बड़ा खुलासा वॉइस नेशन करने जा रहा है