घूसखोर AE और SE ने सरकार को अपने फायदे के लिये पहुंचाई वित्तीय हानि एक और बड़ा खुलासा…

Bribery AE and SE caused financial loss to the government for their own benefit. Another big revelation...
0 42

ब्यूरो रिपोर्ट :- खबर उत्तराखंड के सबसे भ्रष्ट विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से सामने आयी है जहा पर आपको बता दे की देहरादून में काम कर रहे एई प्रशान्त सेमवाल और उसके आका अधीक्षण अभियंता हरिच्द्र सिंह राणा ने अपने फायदे के लिए सरकार को बडी वित्तीय हानि पहुंचाई है। बताते चले की सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायत में बताया गया है की मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में पैसे का लेन देन इतना हो चुका है कि यहॉ के सहायक अभियन्ता प्रशान्त सेमवाल और उसके आका हरिचंद सिंह राणा खुलेआम उस विभाग की पीठ में घाव कर रहे है जो उनका घर चला रहा है। शिकायत में बताया गया है की मामला सहासपुर देहरादून रोड पर होटल स्पाईस के बगल में नक्शा नम्बर OC-0113/21-22 से जुड़ा है जो नक्शा हिमेन्द्र सिंह रावत के नाम से पास हुआ है जिसमें जो नर्सिंग होम पास कर दिया गया है। बताते चले की आरोप ये भी है की एई साहब और उनके आका एस ई साहब ने इस नक्शे में पार्किंग का झोल करके लाखो का गबन भी किया है। विशेषज्ञों की माने तो नियमो के विरूद्ध जाकर नर्सिंग होम को पास कर दिया है। प्राधिकरण के बाईलोज के अनुसार मात्र ग्रुप हाउसिंग व व्यवसायिक निर्माणो के सैट बैक में ही सैट बैक के 50 प्रतिशत भाग को बिल्डिंग से 3.60 मीटर छोडकर पार्किंग दी जा सकती है। लेकिन यहा तो गड़बड़ झाला है पूरा जिसमें नर्सिंग होम जैसे हैल्थ रिलेटिड निर्माणो में पार्किंग सैट बैक में नही दी जा सकती पर एई प्रशान्त सेमवाल साहब और उनके आका हरिचंद सिंह राणा तो पैसे लेते है फिर क्या नियम कानून सबको देखकर ऑखे बन्द कर ली जाती है। ऐसा करने से सरकार को तो लाखो के राजस्व की हानि हुई है पर सेमवाल जी को इससे क्या उनका पैसों का काम होना चाहिए ऐसा आरोप है । शिकायत में बताया गया है की यदि समय रहते हुए इस भ्रष्ट सहायक अभियन्ता और अधीक्षण अभियंता को नही रोका गया तो यह पता नही कितने गलत काम करते रहेंगे और पता नही आम जनता को कितना लूटेंगे। इस मामलें में कार्यवाई क्या होगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा हालांकि खबरों से प्राधिकरण के घूसखोरों में डर का माहौल जरूर देखा है गया कब् किसकी बारी आ जाए ये विभाग में चर्चा आम हो गया है। लेकिन हमारी मुहिम इन भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी चाहे ये शाम,दाम,दंड,भेद -भाव कोई भी तरीका क्यूँ ना अपना ले इन घूसखोरों के आगे हमारी कलम ना झुकी है ना आगे झुकेगी इनकी भ्रष्ट कार्यों के खुलासे रोजाना आपको पढ़ने को मिलेगी रोजाना एक खुलासे के साथ पढ़ते रहिये एमडीडीए के घूसखोर अधिकारियों के काले करतूत की सच्ची और साक्ष्यों से भरपूर अगले एपिसोड में एक और बड़ा खुलासा …..

 

काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ 

 

प्राधिकरण में बह रही है उल्टी गंगा ,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जानिए ऐसा क्यों

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.