यहां पर औ से औरत”पढ़ाने से नाराज लोगों ने पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

0 14

हल्द्वानी:हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक शिक्षा में “औ से औरत” पढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई है। एक समाज श्रेष्ठ समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि जब मुगलों ने भारत पर राज किया था तो इस तरह के अपमानजनक शब्द भी शिक्षा पद्धति में जोड़े गए थे

 

 

लिहाजा उन्होंने प्रधानमंत्री से आह्वान किया है कि औरत की जगह महिलाओं के लिए अन्य सम्मानजनक शब्द पढ़ाया जाए।संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा की अरबी में औराह या औरत का मतलब महिला का गुप्तांग होता है फिर भी हमारे देश के विद्यालयों में बच्चों को बचपन से ही मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औ से औरत शब्द की पढ़ाई कराई जा रही है जिससे हम अपने देश के होनहार बच्चों को बचपन से ही अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय है।

 

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.