इस सप्ताह श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में घट सकती है बड़ी राजनीतिक घटना !

0 32

देहरादून :- उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने भविष्यवाणी की है ,कि वर्तमान में सौरमंडल में चल रही हलचल से 3 तारीख से 10 फरवरी के बीच उत्तराखंड के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ी राजनीतिक घटना घटित हो सकती है।

Ad News1

अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल की इस भविष्यवाणी से उत्तराखंड का राजनीतिक तापमान भी बढ़ने लगा है, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में घटने वाली इस राजनीतिक घटना का पूरे उत्तराखंड पर असर पड़ेगा ।

संपर्क करने पर डॉक्टर घिल्डियाल ने इस बात की पुष्टि की है ,कि सौरमंडल में इस समय जो ग्रहों का घटनाक्रम चल रहा है, उससे 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच कुछ परस्पर राजनीतिक विरोधी महत्वपूर्ण व्यक्ति राजनीतिक पार्टियों से जुड़ सकते हैं अथवा हट सकते हैं और उसका उत्तराखंड की राजनीति पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा। उन्होंने यह तो नहीं कहा कि किसका कद घटेगा और किसका बढ़ेगा परंतु इतना संकेत अवश्य दिया कि इस घटना का केंद्र श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र होगा।

 

#bigpoliticalincident #srinagarassemblyconstituency #thisweek

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search