जैकेट ऐसा की दुश्मन की गोलियों का देगा जवाब,जानिये हाईटेक जैकेट की खुबिया

0 74
[rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”20px” line_height=”1.5em” font_color=”#0a0a0a”]Story Highlights[/rs_special_text][rs_space lg_device=”10″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • हाईटेक जैकेट जो जवानों की रक्षा ही नही बल्कि दुश्मनों जी गोलियां भी चलाएगा

[/rs_special_text][rs_space lg_device=”5″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • इसे बनाने वाला पीएम मोदी के संसदीय के क्षेत्र वाराणसी का ही एक युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया

[/rs_special_text]

देश की रक्षा करने वाले जवानो के लिए खुशखबरी है । बता दे कि यूपी के मेरठ के एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर में एक ऐसा हाईटेक जैकेट बनाया गया है जो जवानों की रक्षा ही नही बल्कि दुश्मनों जी गोलियां भी चलाएगा।बता दे कि यह जैकेट हाईटेक टेक्नोलॉजी से पुरी तरह लैस होगा, जो सेना के जवान के घायल होने पर कंट्रोल रूम को सूचित भी तत्काल करेगा। और इसे बनाने वाला पीएम मोदी के संसदीय के क्षेत्र वाराणसी का ही एक युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया है। जिन्होने महज 15 दिन में मेहनत करके इसे अपने देश के जवानों के लिए तैयार किया।

Advertisement ( विज्ञापन )
[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

श्याम चौरसिया ने बताया की यह हाईटेक जैकेट हमले में नुकसान होने पर भी एक्टिवेट रहता है।और पुरी तरह वायरलैस टेक्नोलॉजी से लैस है इस एक वायरलेस ट्रिगर भी हैं जिसकी मदद से सेना के जवान बॉर्डर पर 10 से अधिक बंदूकों को रख कर कई किलोमीटर दूर से ही दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब दें सकेंगे जिसमें यह जैकेट पुरी तरह मदद करेगा।

Advertisement ( विज्ञापन )

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

जैकेट की टेक्नोलॉजी की मदद से बॉर्डर पर तैनात जवान कभी अकेले नहीं होंगे, क्योंकि यह जैकेट जवानों को 24 घंटे बॉर्डर के कंट्रोल रूम से जोड़े रखेगी ।यह लाइव कैमरे से लैस हैं, ताकि पीछे से हमला करने वाले दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब दिया जा सके। जैकेट में लगे लाइव गन को इंटरनेट से भी चलाया जा सकता है और यदि कोई दुश्मन जवान पर चाकुओं से हमला करता है तो भी यह जैकेट ऑटोमेटिक उसे शूट कर देगा।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

इसकी सबसे अच्छी बात है कि इस जैकेट में लगाये गये सारे उपकरण भारतीय हैं। इस पूरे प्रोटोटाईप प्रोजेक्ट्स को तैयार करने में 20 से 22 हजार रुपये का खर्च आया है। इसे कॉलेज में पड़े कबाड़ के साथ इन उपकरणों की मदद से तैयार किया हैं। इसमें 3.7 वोल्ट बैटरी, 9 वोल्ट बैटरी, सोलर प्लेट 6 वोल्ट, अलार्म, ट्रांसमीटर रिसिवर, जीपीएस, मेटल पाईप, रिले 5 वोल्ट, कैमरा, 10, एम एम की पाईप शामिल है।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_gallery_showcase images=”808″]
[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_video_block video_url=”https://www.youtube.com/embed/HwhGw3Z4r3U”][rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!