4 बच्चों की मां 21 साल के युवक के प्यार में पागल हुई ,फिर जानिए आगे क्या हुआ

0 24
[rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”20px” line_height=”1.5em” font_color=”#0a0a0a”]Story Highlights[/rs_special_text][rs_space lg_device=”10″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • रवि और मानत्ती की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

[/rs_special_text][rs_space lg_device=”5″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]

  • किस्मत दगा दे गई और दोनो अँधेरे रात में दबोच लिए गये

[/rs_special_text]

आपने सुना ही होगा की प्यार अंधा होता है लेकिन अब देख भी लीजिये की प्यार ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. दरसल बिहार के खगड़िया में रवि और मानत्ती की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दरियापुर पंचायत के पंचखुट्टी नयागांव में ये शादी यादगर बन गई। बताते चले की शादी तो सादगी से हुई लेकिन जिन परिस्थितियों में हुई उसकी वजह से ये शादी चर्चा बन गई।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

मिली जानकारी के मुताबिक 41 वर्षीय चार बच्चों की मां मानत्ती देवी को 21 साल के युवक रवि कुमार से मोहब्बत हो गया.। लेकिन हार रे मोहब्बत इतना अंधा मोहब्बत की प्यार में पागल दोनों प्रेमी को प्यार परवान चढ़ा औऱ रात में हीएक दुसरे से मिलने को जा पहुंचे।लेकिन किस्मत दगा दे गई और दोनो अँधेरे रात में दबोच लिए गये ।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये प्रेमी जोड़ो के रजामंदी से पंचायत के समक्ष सात फेरे ले कर एक दुसरे के हो गये।गांववालो के मुताबिक दोनों प्रेमी अलग अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं..आगे बताते हुए परिवार के परिजन कहते है कि 21 वर्षीय रवि कुमार का प्रेम-प्रसंग दरियापुर पंचायत के पंचखुट्टी नयागांव निवासी चार बच्चों की मां मानत्ती देवी से बीते दो सालो से चल रहा था। महिला के यहां युवक का आना-जाना लगा रहता था.इन दिनों बाढ़ की वजह से महिला के परिजनों का ज्यादातर ध्यान बाढ़ से हो रही खेत और फसलों की क्षति पर केंद्रित था, जिसका फायदा उठाकर प्रेमी लगातार महिला से मिलने पहुंच जाता था।

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]

बताते चलें लड़का और महिला दो अलग-अलग जाति के हैं. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है.चार पुत्र में से महिला ने दो पुत्र को रखने की बात लिखित रूप में दिया और दो पुत्र को दादी के पास रखा जाएगा. शादी के बाद ग्रामीणों ने लड़के के साथ पुत्र समेत महिला को विदा कर दिया. इस शादी की चर्चा चारों ओर हो रही है.

[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_gallery_showcase images=”804″]
[rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]
[rs_video_block video_url=”https://www.youtube.com/embed/HwhGw3Z4r3U”][rs_space lg_device=”30″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””]
Leave A Reply

Your email address will not be published.