पत्रकार के घर संवेदना जताने पहुंची यह सियासी हस्तियां

These political personalities reached the journalist's house to express condolences
0 107

खबर भदोही से है। जंगीगंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार बलराम दुबे की पत्नी हीरावती देवी के निधन पर बुधवार को शोक संवेदना जताने तमाम सियासी हस्तियां पहुंची। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, एकमा अध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्र, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे डॉ.धीरेन्द्र पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह, प्रमुख उद्योगपति निखिलेश मिश्र ददा, शशिचंद्र मिश्र, चंद्रकुमार मिश्र, प्रमुख राजनीतिक चिंतक बाबू सूबेदार सिंह, डॉ.अजय शुक्ला, कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य, डॉ.रामजी राव, जयशंकर दुबे, जिला पंचायत सदस्य अंजनी शुक्ला, पत्रकार डॉ. लक्ष्मीधर चतुर्वेदी,राजमणि पांडेय, दिनेश यादव अरविंद सिंह, राज पांडेय, मुकुंद मिश्रा, गया चतुर्वेदी, अधिवक्ता अनिल पांडेय, आशीष पांडेय, सेवालाल यदुवंशी, श्रीकांत दुबे नरौरी गुरू,विनय पांडेय, शेर बहादुर सिंह शेरई सिंह, सभाजीत मिश्र बल्ले, अजय पांडेय, देवी प्रसाद पांडेय आदि लोगों ने पहुंच कर शोक जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.