पानी को लेकर छिड़ी जंग, किसान की गला घोट कर हत्या

0 21

बरेली के थाना अलीगंज में खेत पर सोने गए किसान की रंजिश में हत्या कर दी गई मृतक के भाई ने ट्यूबवेल से पानी ना देने पर गांव के 3 लोगों पर वजनदार चीज से सर पर हमला कर गला घोंटने का आरोप लगाया है मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के बरा सरसा गांव का है मृतक किसान गांव में ट्यूबेल चलाते थे रात में सोने के लिए 1 किलोमीटर अपने घर से दूर खेत में बनी झोपड़ी मैं सोने के लिए गए थे आज सुबह घर वापस नहीं आए घर वापस ना आने पर सुबह उनके भाई ने जब कॉल किया फोन नहीं उठा मौके पर पहुंचे भाई ने देखा कि अरविंद के गले में फंदा कसा था आप पर मिट्टी से सने हुए थे मुंह से खून निकलना था गर्दन पर हमले के निशान थे उन्होंने यह देख पुलिस को सूचना दी गांव के 3 लोगों पर हत्या का शक जताया उन्होंने बताया कि बिल से पानी देने को लेकर विवाद हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच में जुट गई है

 

7 जून को होनी थी सगाई घर की खुशियां मातम में बदली
मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक की शादी बदायूं के दातागंज से तय हुई थी 7 जून को सगाई हुई थी घर में खुशियों का माहौल था शादी की तैयारियां चल रही थी इसी दौरान मृतक अरविंद की हत्या हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.