वाराणसी – भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और श्रुति राव स्टारर भोजपुरी फिल्म “राजा डोली लेके आजा” की शूटिंग पूरी कर ली गई है. भव्य पैमाने निर्मित की जा रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म राजा डोली लेके आजा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों डाफी, नारायणपुर, चितईपुर, औंधे, बछवां आदि गाँव में की गई है. शूटिंग के समय स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. पारिवारिक समावेश की कहांनियों से सजी भोजपुरी फ़िल्म देखने के लिए यह फिल्म एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लोकेश मिश्रा द्वारा निर्मित की जा रही टैलेंटेड निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फ़िल्म “राजा डोली लेके आजा” फुल एंटेरटेनिंग है. यूनिक लव स्टोरी और मंझे हुए कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है. केन्द्रीय भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. फिल्म की नायिका आम्रपाली दूबे तथा श्रुति राव हैं. उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है.
उल्लेखनीय है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स बैनर के तले भव्य पैमाने पर बनाई जा रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म राजा डोली लेके आजा के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं. फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर सुलझे हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं. छायांकन फिरोज खान, संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी व संजय कोर्वे का है. निर्माण नियंत्रक प्रशांत द्विवेदी व विनोद यादव, कार्यकारी निर्माता राम कोमल सिंह यादव हैं. इस फिल्म के मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. सह निर्देशक रवि तिवारी व कुन्दन सिंह हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, श्रुति राव, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, सागर सलमान, नीलम पाण्डेय इत्यादि हैं.