हम भारत के लोग फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न ,कई राजनीतिक और समाज सेवी लोग हुए शामिल..

0 27

कैलारस/ मुरैना: हम भारत के लोग फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह बड़ी भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विपिन पी पी चौधरी जी माननीय सुनील बौद्ध जी उपाध्यक्ष हम भारत के लोग फाउंडेशन के द्वारा की गई वही फाउंडेशन के संस्था अध्यक्ष उदय भान सिंह अर्गल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फाउंडेशन के द्वारा 10वीं 12वीं में 80% से अधिक नंबरों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नए शिक्षक बॉडीबिल्डर धर्माचार्य एवं अन्य परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं को हम भारत के लोग फाउंडेशन के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनको सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया वही सबलगढ़ विधानसभा के विधायक एडवोकेट बैजनाथ कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षा शेरनी का दूध है जिसने भी पिया उसकी आवाज देश के कोने कोने में गूंजती है

वहीं जिला परिषद सदस्य श्री अमर सिंह धाकड़ ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा हर समस्या की वह मास्टर चाबी है जिससे किसी भी समस्या का ताला खुल जाता है जन समुदाय से आह्वान करते हुए कहा कि हर हाल में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें पूर्व बीआरसी जालिम सिंह धाकड़ ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर कई वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं एवं पालकों को संबोधित किया वही डॉ रवि अहिरवार पीएचडी शोधार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी माननीय नंदलाल खरे जी माननीय अनिल पचोरिया जी माननीय एडवोकेट रतन बौद्ध जी माननीय बदन सिंह कोठारी जी एवं कई बुद्धिजीवी समाजसेवी बालक एवं छात्र छात्राओं मौजूद रहे!

 

रिपोर्ट- एमपी हेड वीरेंद्र कुमार 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search