यहां तोतलेपन का इलाज कराने लाए बच्चे का कर दिया खतना, पिता बोले- बेटे को हिंदू से मुस्लिम बना दिया

0 82

बरेली के एम खान अस्पताल में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। संजय नगर के एक हिंदू दंपती अपने ढाई साल के बेटे को तोतलेपन का इलाज कराने के नाम पर सुबह के वक्त लाए थे। बच्चे के तालू का छोटा सा ऑपरेशन होना था, आरोप है कि इसकी बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया।

 

दंपती को जब यह पता लगा तो उन्होंने हिंदू संगठनों के लोगों को बुला लिया। इन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया तो डॉक्टर के बुलाने पर आईएमए के पदाधिकारी पहुंच गए। बच्चे के पिता को बंद कमरे में बैठाकर वार्ता की गई पर बात नहीं बनी।

 

उन्होंने बारादरी थाने में तहरीर दे दी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शिकायत पर एक कमेटी गठित कर दी गई है, इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित के पिता ने बताया कि इन्होंने मेरे बेटे को हिंदू से मुस्लमान बना दिया। अस्पातल ने बिना हमें जानकारी ये सब कर दिया। इनका मकसद ही हिंदू से मुस्लमान बनाना था, इसलिए इन्होंने हमें ऑपरेशन से पहले नहीं बुलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.