अखिलेश यादव ने गुंडों को माननीय, जातिगत राजनीति कर पूर्वांचल का विकास रोका, बम विस्फोट करने वालों को माफ करना, जबकि हमने 9 सालों में जन कल्याण योजना बिना भेदभाव दी-त्रिवेंद्र सिंह रावत
Azamgarh:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संपर्क अभियान के तहत आजमगढ़ पहुंचे। जहां जिले में भ्रमण कार्यक्रम तथा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण को लेकर सरकार की उपलब्धियों पर प्रबुद्ध सम्मेलन में सम्मिलित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां एक तरफ कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया के साथ मीडिया से अलग-अलग वार्ता कर 9 साल के कार्यों की चर्चा की, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं सहित गरीब तबके के लोगों को मदद करने के तमाम सरकारी योजनाओं सहित उनके खातों में सीधे पैसे जाने के मामले को बताते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं कांग्रेस द्वारा थोपे गये इमरजेंसी की भी चर्चा करने से नहीं चूकें। मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहाकि 2014 के पूर्व की केंद्र की सरकार रिमोट से संचालित हो रही थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण होने के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज आजमगढ़ के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैले जातिवाद के जाल में फसी जनता का विकास रोकने का मुख्य कारण यहां के राजनीतिक लोगों का है
खासतौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले गुंडों को माननीय बनाया है। साथ ही बम विस्फोट करने वाले आरोपियों को माफ करने का कार्य किया है, जातिगत समीकरण में उलझा कर लोगों को उनके विकास का कार्य रोका है, जब तक जातिवाद नहीं टूटेगी तब तक इस इलाके में विकास नहीं हो सकता। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने अपनी सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास को प्राथमिकता देते हुए चाहे वह देश के अंदर की समस्या हो या विदेश की बखूबी निपटारा किया है। जिसका वह जिक्र करते हुए आने वाले 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिताने का आग्रह किया। उन्होंने कहाकि भाजपा के महाभियान के तहत 21 जून से 30 जून को भाजपा के विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा।