NIA का छापा: आंवला में एक पेंटर के घर जांच करने पहुंची टीम, पाकिस्तानी लड़की से हैं युवक के संबंध

0 87

बरेली :उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक युवक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। युवक कस्बा आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा का निवासी है। रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लखनऊ मुख्यालय से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ युवक के घर छापा मारा। युवक और उसका बड़ा भाई घर पर ही मिल गए

 

 

एनआईए की टीम ने दोनों युवकों से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक पेंटर के तौर पर पुताई का काम करता है। वह एक बार दुबई में काम करने गया था। वहां उसके पाकिस्तान की एक लड़की से संबंध हो गए।

 

छापे से मोहल्ले में मची खलबली 

युवक के आंवला लौटने के बाद भी दोनों के बीच मोबाइल के जरिए संपर्क बना हुआ है। वह अक्सर पाकिस्तानी लड़की से बात करता है। पुख्ता जानकारी मिलने पर एनआईए की टीम रविवार को सुबह-सुबह उसके घर पहुंच गए। एनआईए और पुलिस की टीम देख मोहल्ले में खलबली मच गई।

एनआईए की टीम ने काफी देर तक युवक के घर पर जांच पड़ताल की। टीम युवक का मोबाइल ले गई है। वहीं जांच के दौरान उसके घर के बाहर पुलिस तैनात रही। पाकिस्तान से युवक के खाते में रुपये आने की चर्चा भी है। फिलहाल टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

स्थानीय पुलिस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। उधर, एनआईए के छापे को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मोहल्ले के लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एनआईए की टीम यहां जांच करने आई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.