सहारनपुर:उतर प्रदेश में दिल्ली में साक्षी हत्या कांड को काफी आक्रोश देखा जा रहा है
जहा अब हिंदू संघटन के लोग लव जेहाद को लेकर से मांग कर रहे कि सरकार इसपर जल ही इसपर कानून बने
दिल्ली हत्याकांड को लेकर जनपद सहारनपुर में हिन्दू योध्या परिवार ने लव जिहाद को लेकर जिला प्रदेशन कर जिला अधिकारी को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन दिया देते हुवे मांग की है दलित बेटी साक्षी की इतने लोगों के सामने सरे आम उसकी दर्द नाक हत्या की है सभी नेता समाजवादी ,बसपा कांग्रेस के लोग चुप क्यों है
पर कोई आवाज उठाये या न उठाएं हम हिन्दू वादी उस दलित बेटी की आवाज बनगे लव जेहाद के नाम पर हिदू बेटियो को नाम बदलकर बर्गलाया जाता है फिर उसका शोषण किया जाता है लगातार घटाएँ सामने आ रही है हिन्दू वादी नेता चुप क्यों है हम सरकार से मांग करते है की हत्यारे को फाँसी की सजा दी जाए और लव जेहाद लेकर कानून बने