डीएफओ अल्मोड़ा ने ग्रामीणों को दी वन सुरक्षा , वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी

DFO Almora gave forest protection, forest protection seminar to the villagers
0 18

रिपोर्ट:-गोविन्द रावत

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड द्वाराहाट में वन विभाग ने ग्रामीणों को किया जागरूक। द्वाराहाट के ग्राम सभा मल्ली मिरई के पंचायत भवन में भूमि संरक्षण रानीखेत में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । वहीं वनों को आग से बचाव, गर्मी के मौसम में पहाड़ वनाग्नि से धधक रहे हैं। ग्रामीणों से वन विभाग का सहयोग करने के लिए जागरूक किया। वन पंचायत गोष्ठी के कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मल्ली मिरई तारा बजेठा ने की । गोष्ठी में ग्रामीणों, ग्राम प्रधान, सरपंचों ने वन विभाग के अधिकारियों से वन,वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी के जानकारी ली। कार्यक्रम में वन विभाग डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव, डीएफओ भूमि संरक्षण रानीखेत ,उमेश चंद्र तिवारी एसडीओ रानीखेत गणेश चंद्र त्रिपाठी रेंजर ललित कार्की राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत समस्त वन विभाग कर्मचारी, सरपंच आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.