बनारस में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम योगी, प्रियंका गांधी और सिद्धू भी करेंगे प्रचार
वाराणसी : यूपी निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी बागडोर खुद थाम ली है। सीएम योगी वाराणसी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली 29 अप्रैल को शिवपुर में होगी और दूसरी रैली एक मई को। दूसरी रैली के लिए स्थान चयन के लिए पार्टी पदाधिकारी मंथन कर रहे हैं।
चुनावी महासमर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के विभिन्न कार्यक्रम भी काशी में प्रस्तावित हैं। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि 29 अप्रैल की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिवपुर के मिनी स्टेडियम में जनसभा प्रस्तावित है। एक मई को दूसरी जनसभा प्रस्तावित है।
28 को आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 28 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी जिले और महानगर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर एक बजे रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।