डोईवाला में लॉन्च हुआ जिओ का 5G नेटवर्क एसडीएम डोईवाला ने किया नेटवर्क लॉन्च

0 13

डोईवाला: उत्तराखंड में तेजी से फैलता जिओ 5G नेटवर्क अब डोईवाला में भी पहुंच गया है।डोईवाला में 5G नेटवर्क लाने वाला जिओ पहला एकमात्र ऑपरेटर बन चुका है।

आज डोईवाला में विधिवत रूप से जियो 5G नेटवर्क की शुरुआत करते हुए डोईवाला उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने डोईवाला की जनता को बधाई देते हुए कहा की 5G नेटवर्क आने से डोईवाला को औद्योगिक रूप से विकसित और समृद्ध होने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ स्थानीय लोगों के व्यापार व्यवसाय में भी इजाफा होगा।

उप जिलाधिकारी ने जिओ के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि डोईवाला के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जहां मोबाइल कनेक्टिविटी कम है वहां पर भी जिओ का विस्तार किया जाए जिससे कि वहां की जनता को भी अच्छी व बेहतर नेटवर्क सुविधा के साथ मोबाइल सेवाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर डोईवाला क्षेत्र के व्यापारी, नेटवर्क मार्केटिंग के अधिकारी और क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.